Home » चुनाव से पहले गहलोत जनता पर लुटा रहे हैं खजाना, कल 4 हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

चुनाव से पहले गहलोत जनता पर लुटा रहे हैं खजाना, कल 4 हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

Ashok Gehlot, Jaipiur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर 4 हजार 430 करोड़ की लागत से 131 कार्यों का शिलान्यास एवं 387 करोड़ की लागत से 22 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे वीसी के माध्यम से किया जाएगा। इसमें पंचायत समिति स्तर तक के कार्यालय तथा जनप्रतिनिधि आदि ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा

सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में प्रत्येक जिले में 5 महत्वपूर्ण सड़क विकास कार्यों की घोषणा की गई थी। इन घोषणाओं के अंर्तगत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा 3,910 किमी लंबी सड़कों का शिलान्यास एवं 383 किमी लंबी सड़कों-पुलों के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रत्येक जिले की मुख्य 3 सड़कों के लिए 1 हजार 926 किलोमीटर लम्बाई के 1 हजार 948 करोड़ की लागत के 99 कार्य स्वीकृत किये गए थे। इनमें विभाग द्वारा लगभग सभी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। इसी क्रम में वर्ष 2022-23 में प्रत्येक जिले की मुख्य 3 सड़कों के लिए 2 हजार 846 किलोमीटर लम्बाई के 3 हजार 133 करोड़ की लागत के 99 कार्य स्वीकृत किये गए थे। इनमें विभाग द्वारा 2 हजार 110 किमी सड़कों के कार्य पूर्ण किये जा चुके है एवं शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरे किये जायेंगे।

जिलों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि इन विकास कार्यों से सभी जिले समान रूप से एक साथ विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क विकास कार्यों से यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि सुविधाएं मजबूत होंगी और जिलों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी। गालरिया ने कहा कि विभाग द्वारा इन कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखते हुए समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *