नई दिल्ली, Himachal Weather Update: पहाड़ो की रानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला जाखू कुफरी में जमकर बर्फबारी हो रही है। देर रात से ही शिमला में हल्की बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया था और सुबह जाखू सफेद चादर में लिपटा नजर आया। वहीं, शहर में भी बर्फबारी शुरू हो गई है और बर्फ़ की फाहे गिर रही है। बर्फ़बारी के चलते ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। कुफरी नारकंडा खड़ा पत्थर मैं सड़क पर फिसलन होने से वाहन नहीं चल पा रहे हैं। वहीं, बर्फ़बारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसे ठंड में इजाफा हो गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब रहने को लेकर पहले अलर्ट जारी किया गया था और आज प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताई थी। जिसके चलते बीती रात शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
पर्यटकों की आवजाही बढ़ी
मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी को लेकर जारी पूर्वानुमान के बाद सैलानियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस वीकेंड पर भी शहर में सैलानियों की भारी चहल पहल देखने को मिल सकती है। बता दें हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचते हैं। वहीं देखा जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से ही पर्यटक वाहनों का शिमला पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
सैलानियों के लिए सलाह
पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि अगर आप भी बर्फबारी का मजा लेने इन इलाकों में आ रहे हैं, तो आपको पूरी तैयारी के साथ यहां आना होगा। बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में पहाड़ों पर आने से पहले गर्म कपड़े साथ लाना बेहद जरूरी है। यही नहीं, पर्यटन सीजन के चलते बिना बुकिंग यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं रहेगा।